Rajasthan Devnarayan Scooty Yojana 2022

Rajasthan Devnarayan Scooty Yojana 2022

देवनारायण छात्रा स्कूटी एवं प्रोत्साहन राशि योजना 2022 का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 30 नवंबर 2022 तक

राजस्थान देवनारायण छात्रा स्कूटी एवं प्रोत्साहन राशि योजना 2022 का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 30 नवंबर 2022 तक: राजस्थान देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना 2022 का इंतजार खत्म हो गया है. राजस्थान आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान द्वारा Devnarayan Scooty Yojana 2022 के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. Rajasthan Devnarayan Scooty Yojana 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 अक्टूबर से 30 नवंबर 2022 तक भरे जा सकते हैं. Devnarayan Chattra Scooty Vitran Yojana 2022, Devnarayan Scooty Yojana 2022 Apply Online, Rajasthan Devnarayan Scooty Scheme 2022, Rajasthan Devnarayan Scooty Yojana 2022 Apply Online form, Rajasthan Devnarayan Scooty Yojana 2022 Eligibility, Rajasthan Devnarayan Scooty Scheme 2022 Last Date राजस्थान देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.

Rajasthan Devnarayan Scooty Yojana 2022
Rajasthan Devnarayan Scooty Yojana 2022

Rajasthan Devnarayan Scooty Yojana 2022 Details

  1. इस योजना का नाम देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण तथा प्रोत्साहन राशि योजना होगा.
  2. यह योजना राज्य में पिछडा वर्ग में से अति पिछडे वर्ग में गुर्जर सहित 05 जातियों [यथा 1. बंजारा, बालदिया,लबाना 2. गाडिया-लौहार,गाडोलिया 3. गूजर, गुर्जर 4. राईका, रैबारी (देवासी, देवासी) 5. गडरिया,(गाडरी), गायरी] पर लागू होगा।
  3. देवनारायण स्कूटी योजना सम्पूर्ण राजस्थान राज्य में प्रभावित होंगे ।
  4. देवनारायण स्कूटी योजना वर्ष 2022 के लिए आवेदन करने वाली छात्राओं से मान्य होगा।

Rajasthan Devnarayan Scooty Yojana 2022 योजना का उद्देश्य

राज्य में पिछडा वर्ग में से अति पिछड़े वर्ग में गुर्जर सहित 05 जातियों [यथा 1. बंजारा,बालदिया,लबाना 2.गाडिया-लौहार,गाडोलिया 3.गजर, गुर्जर 4. राईका, रैबारी (देवासी,देवासी) 5. गडरिया,(गाडरी), गायरी] की छात्राओं को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड/केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं कक्षा की परीक्षा तथा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक/स्नातकोत्तर डिग्री परीक्षाओं में अधिक से अधिक अंक लाने, उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने, उच्च अध्ययन हेतु आकर्षित करने एवं उच्च शिक्षा हेतु वाहन सुविधा उपलब्ध कराने तथा आर्थिक सहयोग प्रदान करना है.

Rajasthan Devnarayan Scooty Yojana 2022 स्कूटी वितरण/ लाभ

राजस्थान मूल की विशेष पिछडे वर्ग में से अति पिछड़े वर्ग की वे छात्राएं जिन्होंने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड/केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं (सी. सैकण्डरी) परीक्षा उत्तीर्ण में पूर्णतया 50 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किये है तथा राजस्थान स्थित राजकीय महाविद्यालयों, राज्य वित्तपोषित विश्वविद्यालयों में स्नातक डिग्री प्रथम वर्ष में प्रवेश लेकर नियमित अध्ययनरत हो, उनको 1500 (एक हजार पांच सौ मात्र) स्कूटी स्वीकृत कर निःशुल्क वितरित की जावेगी। नियमित अध्ययनरत छात्राओं को 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण में प्राप्तांक प्रतिशत की वरियता सूची तैयार कर स्वीकृत की जावेगी। शेष छात्राओं के आवेदन पत्रों को प्रोत्साहन राशि हेतु स्वीकार कर नियमानुसार प्रोत्साहन राशि स्वीकृत की जावेगी। यदि पूर्ण प्रयास करने के उपरान्त भी राजकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं के आवेदन पूर्ण/सही प्राप्त नहीं होते है, तो जितने आवेदन कम प्राप्त होगे उतनी स्कूटी वरियता सूची के आधार पर राजकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं को स्वीकृत की जा सकेगी.

स्कूटी वितरण के साथ एक वर्ष का बीमा, दो लीटर पेट्रोल (एक बार ही) तथा छात्रा को सुपर्द करने तक का परिवहन व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जावेगा। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी अंक तालिकाओं में प्राप्तांक प्रतिशत निकाला हुआ होना चाहिए। (2) प्रोत्साहन राशि :- राजस्थान मूल की विशेष पिछडे वर्ग में से अति पिछड़े वर्ग की वे छात्राएं जो राजस्थान के राजकीय महाविद्यालय, राज्य वित्तपोषित विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेकर नियमित अध्ययनरत है, उनके द्वारा 12वीं (सी0 सैकण्ड्री) [जो छात्राएं स्कूटी स्वीकृति की वरीयता सूची में नहीं आ पाती हैं उन्हें], स्नातक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में क्रमशः पूर्णतया 50 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किये है। उन्हें क्रमशः प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष और तृतीय वर्ष में रु. 10,000/- (रु. दस हजार मात्र) वार्षिक तथा स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष (पी0जी0 डिग्री प्रवेश वर्ष) में रु. 20,000/(रु. बीस हजार मात्र) वार्षिक तथा स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में पूर्णतया 50 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त करने पर स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष में रू. 20,000/-(बीस हजार मात्र) वार्षिक बतोर प्रोत्साहन राशि दी जावेगी.

Rajasthan Devnarayan Scooty Yojana 2022 Required documents

Rajasthan Devnarayan Scooty Yojana 2022 के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी के पास निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स होने चाहिए।

  • आवेदिका का आधार कार्ड होना आवश्यक है
  • छात्रा का जातिगत प्रमाण पत्र आवश्यक है
  • आवेदिका की परीक्षा में उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र
  • छात्रा के माता-पिता की वार्षिक आय का प्रमाण
  • आवेदिका का स्वयं का बैंक अकाउंट
  • छात्रा का स्वयं का या छात्रा के माता-पिता का मोबइल no. & email address
  • आवेदिका के photo & signature.

Rajasthan Devnarayan Scooty Yojana 2022 पात्रता

Rajasthan Devnarayan Scooty Yojana 2022 के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी के पास निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए।

  1. योजना का लाभ विशेष पिछडे वर्ग में से अति पिछड़े वर्ग की उन छात्राओं को ही प्राप्त होगा. जो राजस्थान की मूल निवासी है तथा राजकीय महाविद्यालय/राज्य वित्तपोषित विश्वविद्यालयों के विभागों, कृषि विश्वविद्यालयों/कृषि महाविद्यालयों, संस्कृत विश्वविद्यालयों/संस्कृत महाविद्यालयों में प्रवेश लेकर नियमित अध्ययनरत है।
  2. छात्रा के माता-पिता/अभिभावक/संरक्षक/पति की वार्षिक आय रू. 2,50,000/- (रु. दो लाख पचास हजार) से कम होनी चाहिए।
  3. योजना का लाभ अविवाहित, विवाहित, विधवा तथा परित्यक्ता छात्राओं को देय होगा।
  4. जिन छात्राओं को देवनारायण छात्रा उच्च शिक्षा आर्थिक सहायता या अन्य किसी प्रकार की छात्रवृति मिल रही हो, उन्हें इस योजना के तहत स्कुटी/प्रोत्साहन राशि देय नहीं है।
  5. 12वीं (सी०सैकण्ड्री) तथा नियमित स्नातक प्रथम वर्ष एवं स्नातक अन्तिम वर्ष एवं नियमित स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में अन्तराल (गेप) होने पर योजना का लाभ देय नहीं है।

How to Apply Rajasthan Devnarayan Scooty Yojana 2022 

Rajasthan Devnarayan Scooty Yojana 2022 के लिए आवेदन करने की प्रोसेस में यह बता दी गई है। आवेदन करने वाले विद्यार्थी के पास जन आधार कार्ड होना अनिवार्य है. Rajasthan Devnarayan Scooty Yojana 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन स्कॉलरशिप ऑप्शन पर क्लिक करके कर सकते हैं. Rajasthan Devnarayan Scooty Yojana 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन विद्यार्थियों को अपनी एसएसओ आईडी को लॉग इन कर सिटीजन ऐप में स्कॉलरशिप के ऑप्शन से करना होगा।

  1. राज्य में पिछडा वर्ग में से अति पिछडे वर्ग की छात्रायें कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में आवेदन हेतु पात्र नहीं होंगी, यदि उनके द्वारा आवेदन किया जाता है तो स्वतः आवेदन निरस्त योग्य होगा।

Rajasthan Devnarayan Scooty Yojana 2022 Important links

Start Rajasthan Devnarayan Scooty Yojana 2022 form 20 October 2022
Last Date Online Application form 30 November 2022
Apply Online Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram/ WhatsApp Group Click Here

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Comment Your Inquiry For Jobs/Admission/Find Best Institutes For Govt Jobs