SKNAU Non Teaching Recruitment 2023 श्री कर्ण नरेंद्र कृषि यूनिवर्सिटी एलडीसी, स्टेनोग्राफर, ड्राइवर, प्रयोगशाला सहायक, कृषि पर्यवेक्षक के पदों पर निकली बंपर भर्ती

SKNAU Non Teaching Recruitment 2023 श्री कर्ण नरेंद्र कृषि यूनिवर्सिटी एलडीसी, स्टेनोग्राफर, ड्राइवर, प्रयोगशाला सहायक, कृषि पर्यवेक्षक के पदों पर निकली बंपर भर्ती

SKNAU Non Teaching Recruitment 2023 श्री कर्ण नरेंद्र कृषि यूनिवर्सिटी एलडीसी, स्टेनोग्राफर, ड्राइवर, प्रयोगशाला सहायक, कृषि पर्यवेक्षक के पदों पर निकली बंपर भर्ती: श्री कर्ण नरेंद्र एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी जोबनेर द्वारा नॉन टीचिंग के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय द्वारा यह भर्ती कुल 164 पदों पर निकाली गई है। SKNAU Non Teaching Recruitment 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। SKNAU Non Teaching Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध करवा दिया है। श्री कर्ण नरेंद्र एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 जून से 17 जुलाई 2023 तक कर सकते हैं। SKNAU Non Teaching Recruitment 2023 के लिए योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क एवं सभी जानकारी नीचे दी गई है। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर देख लें।

SKNAU Non Teaching Recruitment 2023

SKNAU Non Teaching Recruitment 2023 Notification

श्री कर्ण नरेंद्र एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन 164 पदों पर जारी कर दिया है। यह भर्ती तकनीकी सहायक, प्रोग्राम सहायक, स्टेनोग्राफर, सूचना सहायक, पुस्तकालय सहायक, प्रयोगशाला सहायक, कृषि पर्यवेक्षक, ड्राइवर, क्लर्क, इलेक्ट्रीशियन सहित विभिन्न पदों पर आयोजित की जाएगी। श्री कर्ण नरेंद्र एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 जून 2023 से कर सकते हैं। SKNAU Non Teaching Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 जुलाई 2023 तक रखी गई है। श्री कर्ण नरेंद्र एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी भर्ती 2023 की विस्तृत जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।

SKNAU Non Teaching Recruitment 2023 Overview

Recruitment Organization

Sri Karan Narendra Agriculture University, Jobner

Post Name

Various Posts

Advt No.

2023/03/683

Vacancies

164 Posts

Salary/ Pay Scale

Varies Post Wise

Job Location

Rajasthan

Category

SKNAU Non Teaching Recruitment 2023

Mode of Apply

Online

Last Date Form

17 July 2023

Official Website

sknau.ac.in

SKNAU Non Teaching Recruitment 2023 Vacancy Details

श्री कर्ण नरेंद्र एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन 164 पदों के लिए जारी किया गया है. इसमें पदों की संख्या इस प्रकार रखी गई है.

  • Technical Assistant/Farm Manager/Program Assistant (Lab Technician): 30
  • Program Assistant (Computer): 07
  • Stenographer: 06
  • Information Assistant: 1
  • Matron: 12
  • Library Assistant: 1
  • Lab Assistant: 36
  • Agriculture Supervisor: 26
  • Stenographer Grade-III: 7
  • Clerical Grade Second: 25
  • Driver: 12
  • Electrician: 1
  • Total Post : 164

Important Dates

Event Date
SKNAU Non Teaching Recruitment 2023 Apply Start 17 June 2023
SKNAU Non Teaching Recruitment 2023 Last Date to Apply 17 July 2023
SKNAU Non Teaching Recruitment 2023 Exam Date Updated Soon

SKNAU Non Teaching Recruitment 2023 Application Fee

तकनीकी सहायक/ फार्म मैनेजर/ प्रोग्राम सहायक (लैब तकनीकी), प्रोग्राम सहायक (कंप्यूटर) के पदों पर आवेदन करने हेतु:

  • सामान्य वर्ग एवं अनारक्षित अभ्यर्थियों हेतु: 1400 रुपए
  • राजस्थान के अन्य पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु: 1000 रुपए
  • समस्त विशेष योग्यजन राजस्थान की अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों हेतु: 700 रुपए

सूचना सहायक, मेट्रन, पुस्तकालय सहायक, प्रयोगशाला सहायक, कृषि पर्यवेक्षक, स्टेनोग्राफर, स्टेनोग्राफर ग्रेड तृतीय, लिपिक श्रेणी सेकंड, ड्राइवर, इलेक्ट्रीशियन के पदों हेतु आवेदन:

  • सामान्य वर्ग एवं अनारक्षित अभ्यर्थियों हेतु: 1000 रुपए
  • राजस्थान के अन्य पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु: 700 रुपए
  • समस्त विशेष योग्यजन राजस्थान की अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों हेतु: 500 रुपए

SKNAU Non Teaching Recruitment 2023 Age Limit

श्री कर्ण नरेंद्र एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी भर्ती 2023 के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तक रखी गई है। इस भर्ती में आयु की गणना 2023 को आधार मानकर की जाएगी। इसके अलावा ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

SKNAU Non Teaching Recruitment 2023 Educational Qualification

श्री कर्ण नरेंद्र एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी भर्ती 2023 के लिए शैक्षणिक योग्यता पदों के अनुसार इस प्रकार रखी गई है।

तकनीकी सहायक / फार्म मैनेजर/ प्रोग्राम सहायक ( लैब तकनीकी):

  1. भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से बी. एस. सी. कृषि (आनर्स) / बी. एस.सी. ( आनर्स) उद्यान विज्ञान में 50 प्रतिशत या अधिक अंक से उत्तीर्ण।
    और
  2. देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान।

प्रोग्राम सहायक (कम्प्यूटर) Prog. Asstt (Computer):

  • भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर विज्ञान / कम्प्यूटर अभियांत्रिकी / कम्प्यूटर एप्लीकेशन / कम्प्यूटर विज्ञान और अभियात्रिकी या इलेक्ट्रोनिक्स या इलेक्ट्रोनिक्स और संचार या सूचना प्रौद्योगिकी में स्नातक या उच्चतर डिग्री या उसके समतुल्य।

आशुलिपिक (Stenographer):

  1. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सैकेण्डरी या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण एवं
  2. ”0” या उच्च स्तर का सर्टिफिकेट कोर्स जो कि भारत सरकार के इलेक्ट्रोनिक्स विभाग के अन्तर्गत DOEACCद्वारा संचालित हो।
    या
    कम्प्यूटर आपरेटर एवं योजना सहायक (COPA ) / समंक बनाने एवं कम्प्यूटर सोफ्टवेयर सर्टिफिकेट (DPCS) जो कि राष्ट्रीय / राज्य वोकेशनल ट्रेनिंग स्कीम परिषद द्वारा आयोजित किया हो। या
    कम्प्यूटर संकल्पना में NIELIT नई दिल्ली द्वारा सर्टीफिकेट कोर्स या
    देश के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सैकेण्डरी सर्टिफिकेट कोर्स जिसमें कम्प्यूटर विज्ञान/कम्प्यूटर अनुप्रयोग एक विषय रहा हो । या
    भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय या भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान द्वारा कम्प्यूटर विज्ञान / कम्प्यूटर अनुप्रयोग में डिग्री / डिप्लोमा / सर्टिफिकेटया राजस्थान नालेज कारपोरेशन लिमिटेड़ के अधीन वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा RSCIT कोर्स उत्तीर्ण।
  3. हिन्दी या अंग्रेजी शीघ्र लिपि (शार्ट हैण्ड) में 100 शब्द प्रति मिनट की दक्षता होनी चाहिए एवं हिन्दी में 30 शब्द प्रति मिनट व अंग्रेजी में 40 शब्द प्रति मिनट की टंकण दक्षता होनी चाहिए।

सूचना सहायक (Information Asstt):

  1. भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर विज्ञान / कम्प्यूटर अभियांत्रिकी/कम्प्यूटर एप्लीकेशन / कम्प्यूटर विज्ञान और अभियांत्रिकी या इलेक्ट्रोनिक्स या इलेक्ट्रोनिक्स और संचार या सूचना प्रौद्योगिकी में स्नातक या उच्चतर डिग्री या उसके समतुल्य।
    या
    सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी पॉलिटेक्निक संस्था से कम्प्यूटर एप्लीकेशन में पोस्ट पॉलिटेक्निक डिप्लोमा या कम्प्यूटर विज्ञान और अभियांत्रिकी / कम्प्यूटर एप्लीकेशन / सूचना प्रौद्योगिकी में तीन वर्षीय डिप्लोमा या उसके समतुल्य।
    या
    भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से स्नातक के साथ में भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से कम्प्यूटर विज्ञान / कम्प्यूटर एप्लीकेशन / सूचना प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा या उसके समतुल्य । या भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से स्नातक के साथ में इलेक्ट्रानिक्स विभाग, भारत सरकार के नियंत्रणाधीन राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (रा.इ.सू.प्रौ.सं) / डीओईएसीसी (डोएक ) द्वारा संचालित “ओ” या उच्चतर लेवल प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम।
    या
    भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से स्नातक के साथ में व्यावसायिक प्रशिक्षण स्कीम की राष्ट्रीय / राज्य परिषद् के अधीन आयोजित कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग सहायक (क. ऑ.प्रो.स.) / डाटा प्रेपरेशन और कम्प्यूटर सोफ्टवेयर ( डा.प्रे. क. सो.) प्रमाणपत्र।
    और
  2. हिन्दी और अंग्रेजी दोनों में 20 शब्द प्रति मिनट टंकण की गति।
  3. देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान।

मेट्रन (Metron):

  • आवश्यक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री प्राप्त महिला।
  • वांछनीय योग्यताऐं:-
    1. मैट्रन को छात्रावास में रहना होगा तथा उसके साथ कोई पुरुष सदस्य नहीं रह सकता है।
    2. महिला छात्रावास में 2 वर्ष कार्य करने का अनुभव
    3. प्रबंधन अनुभव रखने वाली महिला को वरीयता दी जावेगी।

पुस्तकालय सहायक (Library Asstt.):

  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B. Library Science के साथ स्नातक और कंप्यूटर टाइपिंग का ज्ञान।
  • वांछिनीय योग्यताः विश्वविद्यालय / महाविद्यालय के पुस्तकालय में कार्य करने का अनुभव.

प्रयोगशाला सहायक (Lab. Asstt.):

  1. विज्ञान संकाय में सीनियर सैकेण्डरी (कृषि विज्ञान सहित ) में परीक्षा उत्तीर्ण।
  2. देवनागरी लिपी में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान।

कृषि पर्यवेक्षक (Agriculture Supervisor):

  • कृषि संकाय में सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण
    या
    भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से बी. एस. सी. कृषि (आनर्स) / बी. एस. सी. उद्यानिकी (आनर्स) विज्ञान परीक्षा उत्तीर्ण ।
    और
  • देवनागरी लिपी में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान ।

स्टेनोग्राफर ग्रेड-III (Stenographer-Gr-III):

  1. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सैकेण्डरी या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण एवं
  2. “0” या उच्च स्तर का सर्टिफिकेट कोर्स जो कि भारत सरकार के इलेक्ट्रोनिक्स विभाग के अन्तर्गत DOEACC द्वारा संचालित हो
    या
    कम्प्यूटर आपरेटर एवं योजना सहायक (COPA ) / समंक बनाने एवं कम्प्यूटर सोफ्टवेयर सर्टिफिकेट (DPCS) जो कि राष्ट्रीय / राज्य वोकेशनल ट्रेनिंग स्कीम परिषद द्वारा आयोजित किया हो ।
    या
    कम्प्यूटर संकल्पना में NIELIT, नई दिल्ली द्वारा सर्टीफिकेट कोर्स
    या
    देश के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सैकेण्डरी सर्टिफिकेट कोर्स जिसमें कम्प्यूटर विज्ञान / कम्प्यूटर अनुप्रयोग एक विषय रहा हो ।
    या
    भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय या भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान द्वारा कम्प्यूटर विज्ञान / कम्प्यूटर अनुप्रयोग में डिग्री / डिप्लोमा / सर्टिफिकेट
    या
    सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी पोलीटेकनिक संस्थान से कम्प्यूटर विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी में डिप्लोमा।
    या
    राजस्थान नालेज कारपोरेशन लिमिटेड़ के अधीन वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा RSCIT कोर्स उत्तीर्ण।
  3. हिन्दी या अंग्रेजी शीघ्र लिपि ( शार्ट हैण्ड) में 100 शब्द प्रति मिनट की दक्षता होनी चाहिए एवं हिन्दी में 30 शब्द प्रति मिनट व अंग्रेजी में 40 शब्द प्रति मिनट की टंकण दक्षता होनी चाहिए।

क्लर्क ग्रेड द्वितीय ( Clerk Gr-II):

  1. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सैकेण्डरी या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण।
    एवं
  2. “0” या उच्च स्तर का सर्टिफिकेट कोर्स जो कि भारत सरकार के इलेक्ट्रोनिक्स विभाग के अन्तर्गत DOEACC द्वारा संचालित हो
    या
    Certificate course on Computer Concept by NIELIT, New Delhi.
    या
    कम्प्यूटर आपरेटर एवं योजना सहायक (COPA ) / समंक बनाने एवं कम्प्यूटर सोफ्टवेयर सर्टिफिकेट (DPCS) जो कि राष्ट्रीय / राज्य वोकेशनल ट्रेनिंग स्कीम परिषद द्वारा आयोजित किया हो ।
    या
    भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय या भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान द्वारा कम्प्यूटर विज्ञान / कम्प्यूटर अनुप्रयोग में डिप्लोमा / डिग्री / सर्टीफिकेट।
    या
    सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी पोलोटेक्निक संस्थान से कम्प्यूटर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा
    या
    देश के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सैकेण्डरी सर्टिफिकेट कोर्स जिसमें कम्प्यूटर विज्ञान / कम्प्यूटर अनुप्रयोग एक विषय रहा हो।
    या
    राजस्थान नालेज कारपोरेशन लिमिटेड के अधीन वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा आयोजित RSCIT कोर्स उत्तीर्ण.
  3. हिन्दी में न्यूनतम 20 शब्द प्रति मिनट एवं अंग्रेजी में न्यूनतम 25 शब्द प्रति मिनट की टंकण योग्यता।

ड्राइवर (Driver):

  1. सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से 8वीं परीक्षा उत्तीर्ण।
  2. हल्के तथा भारी वाहन चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस।
  3. मान्यता प्राप्त संगठन में हल्के तथा भारी वाहन ड्राइविंग ( वैध ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के बाद) का तीन साल का अनुभव।
  4. वाहन चालन एवं वाहन के इंजन सहित सभी भागों का ज्ञान एवं उनके रखरखाव मे प्रवीणता होना आवश्यक है।
  5. आवेदक की दृष्टि चश्मा या बिना चश्मा के 6 x 6 होनी चाहिए।
  6. आवेदक का वजन 65 किलोग्राम से अधिक नहीं होना चाहिए।
  7. सड़क पर वाहन की मरम्मत का ज्ञान तथा ड्राइविंग टेस्ट में पास होना आवश्यक है।

इलेक्ट्रीशियन (Electrician):

  1. सीनियर सैकण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण के साथ इलेक्ट्रिकल शाखा में आई.टी.आई. अथवा सरकारी मान्यता प्राप्त संगठन / संस्थान से विद्युत अभियांत्रिकी में डिप्लोमा / डिग्री।
  2. मान्यता प्राप्त संगठन में इलेक्ट्रीशियन तथा उसके समकक्ष कार्य का तीन वर्ष का अनुभव।

SKNAU Non Teaching Recruitment 2023 Selection Process

श्री कर्ण नरेंद्र एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी भर्ती 2023 के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, संबंधित स्किल टेस्ट (यदि है तो), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल के आधार पर किया जाएगा। श्री कर्ण नरेंद्र एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी भर्ती 2023 एग्जाम डेट की सूचना ऑफिशल वेबसाइट पर नोटिस जारी करके दे दी जाएगी।

  • Written exam
  • Skill Test (if any)
  • Document verification
  • Medical test

SKNAU Non Teaching Recruitment 2023 Pay Scale

राज्य सरकार के नियमानुसार चयन होने वाले अभ्यर्थियों को 2 वर्ष की परिवीक्षा काल में रखा जाएगा। इस दौरान अभ्यर्थियों को मासिक पारिश्रमिक देय होगा। परिवीक्षा अवधि पूरी करने के बाद सातवें वेतन आयोग के अनुसार निर्धारित वेतन दिया जाएगा।

Post Name

Pay Level

Pay Level Payable as per Seventh Pay Scale of Rajasthan Government

Fixed remuneration payable per month during the probation period

Technical Assistant/Farm Manager/Program Assistant (Lab Technician)

L-11

(37800-119700)

26500 / –

Program Assistant (Computer)

L-11

(37800-1 19700)

26500 / –

Stenographer

L-10

(33800-J 05700)

23700 / –

Information Assistant

L-08

(26300-83500)

18500 / –

Matron

L-08

(26300-83500)

18500 / –

Library Assistant

L-08

(26300-83500)

18500 / –

Lab Assistant

L-08

(26300-83500)

18500 / –

Agriculture Supervisor

L-05

(20800-65900)

14600 / –

Stenographer Grade-III

L-05

(20800-65900)

14600 / –

Clerical Grade Second

L-05

(20800-65900)

14600 / –

Driver

L-05

(20800-65900)

14600 / –

Electrician

L-05

(20800-65900)

14600 / –

How to Apply SKNAU Non Teaching Recruitment 2023

श्री कर्ण नरेंद्र एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें। SKNAU Non Teaching Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है। अभ्यर्थी नीचे दी गई स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करते हुए SKNAU Non Teaching Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको SKNAU Non Teaching Recruitment 2023 पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद SKNAU Non Teaching Recruitment 2023 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
  • फिर अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है।
  • फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
  • आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है।
  • अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।

SKNAU Non Teaching Recruitment 2023 Important Links

Start SKNAU Non Teaching Recruitment 2023 17 June 2023
Last Date Online Application form 17 July 2023
Apply Online Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Join WhatsApp Group Click Here
Join Telegram Click Here
Check All Latest Jobs jobhuntindia.com

SKNAU Non Teaching Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

श्री कर्ण नरेंद्र एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 जून से 17 जुलाई 2023 तक कर सकते हैं।

SKNAU Non Teaching Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

श्री कर्ण नरेंद्र एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया और डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया गया है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *